बाढ़ में बहने से दादी और पोती की मौत, झाड़ियों मे फंसी मिली दोनों की लाश

संजू गुप्ता@कवर्धा. जिले मे हो रही लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर है, ऐसे मे किसी तरह की कोई घटना ना हो इसलिए जिला प्रशासन लोगों को उफनती नदी, नाले,तलाब, जलाशय से दूर रहने अपील कर रहे हैं, लेकिन लोग लापरवाही करते हुए उफनती नदी नाले को पार कर जान जोखिम मे डाल देते हैं, ऐसा ही एक मामले मे जहां नदी पार करते दादी और 5 साल की पोती की बाढ़ मे बहाने से मौत हो गई है. पुलिस ने शव बरामद कर लिया है।
कहां का है मामला
दरअसल पूरा मामला बोड़ला थाना क्षेत्र के मूढ़घुसरी गाँव का है, जहां शनिवार साम सागौना बाई अपने पाँच वर्षीय पोती ज्ञानेश्वरी के साथ नदी पार कर रही थी इसी दौरान नदी में पानी का स्तर बढ़ गया और दोनों बह गए, सूचना मिलने के बाद परिजनों ने दोनों की काफी खोजबीन की, लेकिन दोनों का कही कुछ पता नहीं चला। सूचना मिलते ही बोड़ला पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और दादी और पोती की तलाश की। लेकिन रात मे अंधेरा होने के कारण दोनों का कोई सुराग नहीं चला। दूसरे दिन रविवार सुबह जब फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. तब दादी और पोती की लाश घटना स्थल से कुछ दूरी में नदी की झाडियों मे फंसी मिली , पुलिस ने दोनों का शव नदी से बाहर निकालकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने दी जानकारी
बोड़ला थाना प्रभारी सतेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया की शनिवार देर साम नदी पार करने के दौरान दादी सागौना बाई और पाँच साल की पोती ज्ञानेश्वरी दोनों की नदी मे बहने की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम ने रात मे जाकर दोनों की तलाश की लेकिन पता नहीं चला था, आज रविवार को सुबह दोनों की लाश नदी की झाडियों मे फंसी मिली है, शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।