संयुक्त राष्ट्र महासभा में शामिल नहीं होंगे पीएम मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर देंगे भारत का प्रतिनिधित्व

दिल्ली। भारत और अमेरिका के रिश्तों में खटास की खबरों के बीच एक अहम जानकारी सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA Meeting) में हिस्सा नहीं लेंगे। उनकी जगह भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस. जयशंकर करेंगे। इस बार महासभा में कई उच्चस्तरीय बैठकें देखने को मिलेंगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति देंगे भाषण
संयुक्त राष्ट्र महासभा की शुरुआत ब्राजील के भाषण से होगी। इसके बाद अमेरिका की बारी होगी, जहां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 23 सितंबर को महासभा को संबोधित करेंगे। भारत की ओर से विदेश मंत्री जयशंकर 27 सितंबर को भाषण देंगे।
पहली सूची में था मोदी का नाम
जुलाई में महासभा के वक्ताओं की जो प्रारंभिक सूची जारी हुई थी, उसमें पीएम मोदी का नाम शामिल था। उस समय तय हुआ था कि वह 26 सितंबर को महासभा को संबोधित करेंगे। हालांकि, अब जारी नई सूची में मोदी का नाम हटाकर जयशंकर का नाम जोड़ा गया है।
बदल सकती है सूची
सूत्रों का कहना है कि यह सूची अभी अंतिम नहीं है। आने वाले दिनों में इसमें फेरबदल हो सकता है। बावजूद इसके, मौजूदा सूची के मुताबिक अब भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री जयशंकर ही करेंगे।
भारत के पीएम का अचानक कार्यक्रम बदलना कूटनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। अमेरिका और भारत के बीच हाल के दिनों में कुछ मसलों पर मतभेद सामने आए हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री का UNGA में हिस्सा न लेना और विदेश मंत्री को भेजना कई तरह के संकेत देता है।