StateNewsदेश - विदेश

पीएम मोदी आज कोलकाता में तीन नए मेट्रो लाइन करेंगे उद्घाटन, समारोह से दूर रहेंगी ममता बनर्जी

कोलकाता । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में तीन नई मेट्रो लाइनों का उद्घाटन करेंगे। इनमें येलो लाइन (नोआपारा-जय हिंद/बिमान बंदर), ग्रीन लाइन (सियालदह-एस्प्लेनेड) और ऑरेंज लाइन (बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय) शामिल हैं। ये परियोजनाएं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रेल मंत्री कार्यकाल में परिकल्पित की गई थीं। हालांकि, उद्घाटन समारोह में ममता बनर्जी मौजूद नहीं होंगी।

राजनीतिक गलियारों में इसे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी बंगाल दौरे के जरिए ममता बनर्जी के गढ़ में पैठ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, यह भी साफ है कि ममता बनर्जी का रेल मंत्री रहते हुए कोलकाता मेट्रो के विकास में बड़ा योगदान रहा है।

https://twitter.com/narendramodi/status/1958487833661866121

अधिकारियों के मुताबिक, येलो लाइन का मूल संरेखण नोआपारा से बारासात तक बिमान बंदर होते हुए था, जिसकी घोषणा ममता ने 2009-10 के रेल बजट में की थी। यह लाइन उत्तरी हिस्सों को एयरपोर्ट से जोड़ेगी। ग्रीन लाइन का संरेखण भी ममता ने ही बदला था और इसे बीबीडी बाग व एस्प्लेनेड के रास्ते साल्ट लेक और हावड़ा मैदान से जोड़ा गया। ऑरेंज लाइन कवि सुभाष से जय हिंद (बिमान बंदर) तक जाती है। इसके पहले चरण का उद्घाटन मार्च 2024 में पीएम मोदी ने किया था, जबकि अब दूसरा चरण शुरू हो रहा है। इन तीनों लाइनों के शुरू होने से कोलकाता मेट्रो नेटवर्क और भी मजबूत होगा और लाखों यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

Related Articles

Back to top button