ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

पीएम मोदी करेंगे देश के पहले डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम का लोकार्पण

रायपुर। 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य की रजत जयंती के ऐतिहासिक अवसर पर देश के पहले डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे। यह संग्रहालय आदिवासी वीर नायकों को समर्पित है जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ अपनी जान न्योछावर की थी।

नवा रायपुर के सेक्टर-24 में लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से बना यह संग्रहालय तकनीक और परंपरा का अद्भुत संगम है। इसमें वीएफएक्स तकनीक, डिजिटल स्क्रीन, और क्यूआर कोड स्कैनिंग सिस्टम जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं, जिनसे पर्यटक हर कहानी को इंटरएक्टिव तरीके से अनुभव कर सकेंगे।

संग्रहालय में 14 सेक्टरों में विभाजित प्रदर्शन के माध्यम से हल्बा, भूमकाल, सोनाखान, सरगुजा, परलकोट, लिंगागिरी और जंगल सत्याग्रह जैसे प्रमुख आदिवासी आंदोलनों की झलक पेश की गई है। यहां शहीद वीर नारायण सिंह, भगवान बिरसा मुंडा और गैंदसिंह की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं।

संग्रहालय परिसर में सुंदर सेल्फी प्वाइंट, दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं, और आदिवासी कला से सजा फर्श इसे और आकर्षक बनाते हैं। प्रवेश द्वार पर सरगुजा के कलाकारों की नक्काशीदार पैनलें और साल-महुआ के डिजिटल वृक्ष इसे विशेष बनाते हैं।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में तैयार यह संग्रहालय न केवल इतिहास की गाथा को सहेजने का प्रयास है, बल्कि यह प्रधानमंत्री मोदी के ‘जनजातीय गौरव दिवस’ और ‘पीएम जनमन अभियान’ की भावना को भी आगे बढ़ाता है। यह छत्तीसगढ़ की रजत जयंती पर इतिहास, परंपरा और आधुनिकता का प्रतीक बनकर नई पहचान रचेगा।

Related Articles

Back to top button