Chhattisgarh
प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ में देंगे 33 हजार करोड़ की सौगात, 4 रेल परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे और बिलासपुर जिले के ग्राम मोहभठ्ठा में आयोजित होने वाली आम सभा में भाग लेंगे। इस दौरान, प्रधानमंत्री कई बड़ी योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी 33 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें एनटीपीसी, रेलवे, सड़कों और पीएम आवास जैसी परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा, वे छत्तीसगढ़ को 2700 करोड़ की रेल परियोजना की सौगात देंगे। इस कार्यक्रम में 4 रेलवे परियोजनाओं और 7 नई रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा। इसके अलावा, पीएम मोदी रायपुर और अभनपुर के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जिसका किराया महज 10 रुपये होगा।
प्रधानमंत्री मोदी देंगे ये सौागत
- खरसिया-झाराडीह चौथी रेल लाइन (6 किमी, लागत 80 करोड़)
- सरगबंदिया-मड़वारानी तीसरी व चौथी रेल लाइन (12 किमी, लागत 168 करोड़)
- दाधापारा-बिल्हा दगौरी चौथी रेल लाइन (16 किमी, लागत 256 करोड़)
- निपनिया-भाटापारा-हथबंद चौथी रेल लाइन (23 किमी, लागत 347 करोड़)
- भिलाई-भिलाई नगर-दुर्ग लिंक केबिन चौथी रेल लाइन (12 किमी, लागत 233 करोड़)
- राजनांदगांव-डोंगरगढ़ चौथी रेल लाइन (31 किमी, लागत 328 करोड़)
- करगी रोड-सल्का रोड तीसरी रेल लाइन (8 किमी, लागत 95 करोड़)