Uncategorized

PM मोदी कच्छ में जवानों संग मनाएंगे दिवाली, LAC के करीब सैनिकों से मिलेंगे रक्षा मंत्री


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी भारतीय सेना के सैनिकों संग दिवाली मनाएंगे. पीएम मोदी कच्छ में भारतीय सैनिकों के साथ दिवाली सेलिब्रेट करेंगे. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवडीया से वडोदरा के लिए रवाना हो गए हैं. वे वडोदरा से कच्छ के नलिया एयरफोर्स स्टेशन पर उतरेंगे, जहां से वे जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाने जाएंगे.

यह यात्रा पीएम मोदी के लिए खास है, क्योंकि यह पहली बार है जब वे प्रधानमंत्री बनने के बाद गुजरात में जवानों के साथ दिवाली का जश्न मनाएंगे.इससे पहले, जब पीएन मोदी मोदी मुख्यमंत्री थे, तब भी उन्होंने गुजरात के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी.

प्रधानमंत्री मोदी केवड़िया में लौह परुष सरदार सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद सीधे कच्छ जाएंगे, जहां वे जवानों के साथ समय बिताएंगे और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं देंगे. उनका यह दौरा राष्ट्रीय एकता और सैनिकों के सम्मान के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है. बता दें, पहले भी कई बार पीएम मोदी दिवाली के मौके पर जवानों के संग नजर आ चुके हैं. पिछले साल (2023) में पीएम हिमाचल प्रदेश पहुंचे थे.

Related Articles

Back to top button