PM मोदी ने ट्वीट की सूर्य मंदिर की तस्वीरें, दिखा अद्धुत नजारा, सोशल मीडिया पर छाया, देखें

नई दिल्ली। ( PM ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक बेहद खूबसूरत वीडियो शेयर किया है।
यह वीडियो गुजरात के मोढेरा स्थित सूर्य मंदिर का है। वीडियो में दिख रहा नजारा काफी अद्धुत है। ( PM ) प्रउन्होंने अपने ट्विटर अकांउट पर बारिश का एक वीडियो शेयर किया है।
ये वीडियो गुजरात के मोढेरा के सूर्य मंदिर का है, जहां बारिश हो रही है और इसकी वजह से मंदिर की खूबसूरती बढ़ गयी है। सदियों पुराने इस सूर्य मंदिर में बारिश के कारण जगह-जगह से पानी बहकर आ रहा है। झरने की तरह बह रहा पानी नीचे बने ताल में एकत्र हो रहा है।
Chhattisgarh: “कर्ज़ नहीं, कैश दो” और “देश नहीं बिकने देंगे” के लगे नारे, मोदी सरकार की मजदूर-किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ पूरे प्रदेश में हुए विरोध प्रदर्शन
वीडियो के साथ ( PM ) प्रपीएम मोदी ने लिखा, ‘मोढेरा का प्रतिष्ठित सूर्य मंदिर बारिश के समय शानदार लग रहा है। आप भी देखिए। ‘
Modhera’s iconic Sun Temple looks splendid on a rainy day 🌧!
Have a look. pic.twitter.com/yYWKRIwlIe
— Narendra Modi (@narendramodi) August 26, 2020