ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री मोदी 29 नवंबर को छत्तीसगढ़ आएंगे, 60वां DGP-IG कॉन्फ्रेंस नवा रायपुर में

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर स्थित IIM परिसर में 60वां अखिल भारतीय DGP-IG सम्मेलन आयोजित होगा। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की उपस्थिति रहेगी। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की टीम ने आज कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य पुलिस ने सड़कों पर रिहर्सल शुरू कर दी है और नया रायपुर पूरी तरह सील रहेगा।

कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। मुख्य फोकस साइबर सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी उपाय, ड्रग्स नियंत्रण और सीमा प्रबंधन पर रहेगा। पहले दिन दो, दूसरे दिन चार और तीसरे दिन दो सेशन आयोजित होंगे। इसमें देशभर के डीजीपी और आईजी भाग लेंगे। सम्मेलन के समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। उद्घाटन सत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उपस्थित रहेंगे।

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह का बंगला अस्थाई PMO के रूप में उपयोग किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी एम-1 और केंद्रीय गृहमंत्री एम-11 में ठहरेंगे। नए सर्किट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, डिप्टी एनएसए अनीश दयाल सिंह, आईबी चीफ तपन डेका, केंद्रीय गृह सचिव और दोनों केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के ठहरने की व्यवस्था की गई है। ठाकुर प्यारेलाल संस्थान में 140 कमरे और निमोरा अकादमी में 91 कमरे बुक किए गए हैं।

सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था ADG दीपांशु काबरा और IG अमरेश मिश्रा के नेतृत्व में संभाली जाएगी। राज्य पुलिस के साथ ही केंद्रीय फोर्स, इंटेलिजेंस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी पूरी व्यवस्था में सहयोग करेंगी। देशभर के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आने वाले डीजीपी, अर्धसैनिक बलों के 20 डीजी/एडीजी और 75 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन में भाग लेंगे।

पिछले साल यह सम्मेलन ओडिशा के भुवनेश्वर में हुआ था। छत्तीसगढ़ के लिए पहली बार DGP-IG कॉन्फ्रेंस की मेजबानी करना राज्य की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button