देश - विदेश

PM मोदी ने देश के सामने रखा BJP का संकल्प पत्र

नई दिल्ली। आज (14 अप्रैल) लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र जिसको पार्टी ने संकल्प पत्र का नाम दिया है, जारी किया गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद रहें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा कि आज बहुत ही शुभ दिन है, देश के कई राज्यों में इस समय नववर्ष का उत्साह है. आज नवरात्रि के छठे दिन हम सभी मां कात्यायनी की पूजा करते हैं और मां कात्यायनी अपनी दोनों भुजाओं में कमल धारण किए हुए है. ये संयोग भी बहुत बड़ा आशीर्वाद है. इसके साथ सोने में सुहागा, आज बाबासाहब अंबेडकर की जयंती भी है. ऐसे पावन समय में आज भाजपा ने विकसित भारत के संकल्प पत्र को देश के सामने रखा है. मैं आप सभी को, सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.

पीएम ने कहा UCC लागू होगा

पीएम मोदी ने कहा कि वन नेशन-वन इलेक्शन का सपना साकार करेंगे, यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बात करते हुए पीएम ने कहा कि आज देश के लिए UCC आवश्यक है और इसे लागू किया जाएगा. पीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई जारी है. गरीब और मध्यम वर्ग के हक छीनने वाले जेल जायेंगे. ऐसे ही कार्यवाई होती रहेगी. बता दें, लोकसभा चुनाव के 4 जून को गिनती की जाएगी, जिस पर पीएम ने जीत की उम्मीद जताते हुए कहा कि इस संकल्प पत्र पर 4 जून के बाद काम शुरू हो जायेगा. हालांकि उन्होंने कहा कि 100 दिन के प्लान पर काम शुरू हो चुका है.

Related Articles

Back to top button