छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: रफ्तार के कहर के बीचे दम तोड़ती जिंदगियां सड़क हादसे में 3600 से अधिक लोगों की मौत, 9 बड़े जिलों में 55 प्रतिशत हादसे, 8 महीने में ही कुल 8203 सड़क दुर्घटनाएं

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भारी वाहनों की रफ्तार से कई जिंदगियां तबाह हो गई है। इस साल सड़क हादसे में 3600 से अधिक लोगों की जान गई है। 9 बड़े जिलों में 55 प्रतिशत सड़क हादसे हुए।

(Chhattisgarh) साल 2021 जनवरी से अगस्त के 8 महीने में ही कुल 8203 सड़क दुर्घटनाएं हुई।  जिसमे 3679 की मौत हुई। जबकि 7035 लोग घायल हुए। (Chhattisgarh) विशेष पुलिस महानिदेश आर के विज ने समीक्षा बैठक की। सड़क सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन और सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के दिशां निर्देशों के पालन को लेकर समीक्षा हुई।

Related Articles

Back to top button