ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के लिए 41 हजार करोड़ की दो नई योजनाओं का शुभारंभ किया

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में आयोजित मुख्य समारोह में किसानों के लिए 41 हजार करोड़ रुपए से अधिक की दो नई योजनाओं प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना (30 हजार करोड़ रुपए) और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन (11 हजार करोड़ रुपए) का शुभारंभ किया। इसके अलावा, उन्होंने कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 1100 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने किसानों को नई योजनाओं की बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के जशपुर, कोरबा और दंतेवाड़ा जिलों को इन योजनाओं में शामिल किया गया है, इसके लिए वे प्रधानमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये योजनाएं देश के अन्नदाताओं को सशक्त बनाएंगी और कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होंगी। दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के तहत दाल उत्पादन में वृद्धि होगी और लगभग दो करोड़ दाल उत्पादक किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि पीएम धन-धान्य कृषि योजना के तहत पिछड़े 100 जिलों में विशेष कार्ययोजना के माध्यम से खेती-किसानी में सुधार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रदेश में खेती-किसानी की तस्वीर बदलेगी और आर्थिक समृद्धि आएगी। उन्होंने कृषि विभाग के स्टालों का निरीक्षण किया, किसानों को ट्रैक्टर, कृषि उपकरण की चाबियां और अनुदान राशि का चेक प्रदान किया। उन्होंने बताया कि राज्य में 1500 से अधिक सिंचाई योजनाओं को दुरुस्त करने के लिए 2800 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है।

कार्यक्रम में केंद्रीय और राज्य स्तर के मंत्री, अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए सतत प्रयासरत है और यह योजना उसी दिशा में ठोस कदम है।

Related Articles

Back to top button