देश - विदेश
अमेरिका पहुंचे PM मोदी, स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर जुटे भारतीय

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी बतौर पीएम अब तक 8 बार अमेरिका का दौरा कर चुके हैं और अब नौवीं यात्रा पर हैं. विदेश मंत्रालय (एमईए) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी क्वाड नेताओं के चौथे शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जो आज 21 सितंबर को डेलावेयर के विलमिंगटन में आयोजित होगा.
फिलाडेल्फिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है, जहां पीएम मोदी का प्लेन लैंड किया. भारतीय समुदाय के एक सदस्य ने कहा, “हम मोदी जी के सांस्कृतिक राजदूत के रूप में अमेरिका में रहते हैं. हम मोदी जी के मार्गदर्शन का पालन करके भारत को गौरवान्वित करना चाहते हैं.”