
अनिल गुप्ता@दुर्ग. जीआरपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 1 क्विंटल से भी अधिक गौ मांस की तस्करी करते आमगांव के एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम भागवत जामलाटे है,, यह आरोपी आमगांव से 5 बड़े थैलों में गौ मांस के टुकड़े रख सफर कर रहा था ।
जीआरपी पुलिस को यह सूचना मिली कि पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस में पांच बड़े थैलों में गौ मांस सहित एक व्यक्ति सफर कर रहा है,, सूचना मिलने पर जीआरपी टीम ने उस व्यक्ति को ट्रेन पर ही धड़दबोचा और जांच में पाया कि उसके पास मौजूद पांचों थैलों में गौ मांस के टुकड़े भरे हुए हैं. इस पर छत्तीसगढ़ कृषि पशु परीक्षण अधिनियम के तहत उक्त आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया है बताया जा रहा है कि उसके साथ एक और आरोपी था जो कि जीआरपी पुलिस टीम को देखकर मौके पर से ही फरार हो गया,, जिसकी तलाश की जा रही है ।