ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

PM मोदी ने DGP-IG कॉन्फ्रेंस में महिला सुरक्षा और AI-पुलिसिंग पर जोर दिया

रायपुर। नवा रायपुर। IIM नवा रायपुर में आयोजित 60वीं ऑल इंडिया DGP-IG कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह कॉन्फ्रेंस देश की सुरक्षा रणनीति को नया आकार देने का प्लेटफॉर्म है। उन्होंने पुलिसिंग में जनता और युवाओं के बीच भरोसे की नई इमेज बनाने पर जोर दिया।

PM मोदी ने महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए डायल-112 जैसा देशव्यापी प्लेटफॉर्म बनाने की बात कही। उन्होंने बताया कि भविष्य की पुलिसिंग AI, फोरेंसिक, NATGRID और डेटा-ड्रिवन सिस्टम पर आधारित होगी। इसके अलावा विदेशों में छिपे भगोड़ों को भारत लाने की रणनीति भी तैयार की गई।

कॉन्फ्रेंस में आतंकवाद, ड्रग्स का दुरुपयोग, साइबर क्राइम और महिला सुरक्षा पर तेज और को-ऑर्डिनेटेड रणनीति बनाने पर चर्चा हुई। विजन 2047 के तहत पुलिसिंग को एकाउंटेबल, सेंसिटिव और मॉडर्न बनाने का रोडमैप तैयार किया गया। सम्मेलन में प्रेसिडेंट पुलिस मेडल और शहरी पुलिस सुधारों के लिए अवॉर्ड भी वितरित किए गए।

बैठकों में राज्यों के DGP ने अपनी रिपोर्ट और AI के उपयोग पर प्रेजेंटेशन दी। दूसरे सत्र में गाइडलाइन तैयार करने की प्रक्रिया और देश के जियो-पॉलिटिकल चैलेंजेस पर चर्चा हुई। छत्तीसगढ़ के DGP अरुण देव गौतम ने ‘बस्तर 2.0’ और मार्च 2026 तक नक्सलवाद उन्मूलन की रणनीति पेश की।

विदेश में छिपे भगोड़ों को वापस लाने के रोडमैप पर भी चर्चा हुई। इसमें महादेव सट्टा ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, शुभम सोनी और शराब घोटाले में फरार विकास अग्रवाल शामिल हैं। भारत की 47 देशों के साथ प्रत्यर्पण संधि और 11 देशों के साथ प्रत्यर्पण व्यवस्था है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश के टॉप-3 पुलिस स्टेशनों का सम्मान किया। दिल्ली के गाजीपुर थाने को बेस्ट पुलिस स्टेशन का अवॉर्ड मिला। कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी और शाह सर्किट हाउस में ठहरे, जबकि 33 राज्यों के DGP और पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारी शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button