देश - विदेश

PM मोदी देश को कर रहे संबोधित, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से सावधान रहने की जरूरत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे हालात में हमें सावधान रहने की जरूरत है. 

आज कोविड-19 की गंभीरता को समझते हुए भारत में 141 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। 90% से अधिक आबादी को टीके की पहली खुराक लग चुकी है.

भारत में आइसोलेशन के लिए 18 लाख बेड, 5 लाख ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, 1.40 लाख आईसीयू बेड, 90,000 पीडियाट्रिक आईसीयू और नॉन-आईसीयू बेड हैं। हमारे पास 3,000 से अधिक काम कर रहे पीएसए ऑक्सीजन प्लांट हैं, पूरे देश में 4 लाख ऑक्सीजन सिलेंडर वितरित किए गए हैं

कई देशों में कोविड के ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। मैं सभी से अपील करता हूं कि घबराएं नहीं बल्कि सतर्क रहें और मास्क का इस्तेमाल करें और हाथों को नियमित रूप से सैनिटाइज करें: पीएम नरेंद्र मोदी

Related Articles

Back to top button