ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

पीएम जनमन योजना ने बदली जिंदगी की तस्वीर, कुर्रा के रतिराम को मिला पक्का घर

सम्मान और सुरक्षित जीवन की ओर कदम

रायपुर। सरकारी योजनाओं की सफलता का असली प्रमाण तब मिलता है, जब आम नागरिक के जीवन में स्थायी और सकारात्मक बदलाव दिखने लगे। रायगढ़ जिले में इसी बदलाव की मिसाल बना है लैलूंगा विकासखंड के सुदूर ग्राम कुर्रा का रतिराम बिरहोर, जिसे प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) के तहत उसके सपनों का पक्का और सुरक्षित घर मिला है।

रतिराम और उसका परिवार वर्षों से कच्चे मकान में रहता था, जहाँ बारिश, सर्दी और जहरीले जीव-जंतुओं से हमेशा खतरा बना रहता था। लेकिन पीएम जनमन योजना के तहत आवास स्वीकृति मिलते ही उनकी जिंदगी की दिशा बदल गई। समय पर निर्माण पूरा हुआ और आज उनका परिवार सुरक्षित, मजबूत और सम्मानपूर्ण आवास में रह रहा है।

रतिराम गर्व से कहते हैं “पहले जिस घर में रहना मजबूरी थी, आज उसी जगह पक्के घर में रहना सम्मान जैसा है।” नया आवास उन्हें न सिर्फ सुरक्षा देता है, बल्कि आत्मविश्वास और भविष्य के प्रति नई आशा भी जगाता है।

भारत सरकार द्वारा 2023 में शुरू की गई पीएम-जनमन योजना विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, बिजली और आजीविका जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने का मिशन है।

रतिराम की कहानी साबित करती है कि जब नीतियाँ सही ढंग से लागू होती हैं, तो वे तस्वीर ही नहीं, तकदीर भी बदल देती हैं। पीएम-जनमन योजना आज आदिवासी समुदायों में आत्मसम्मान और जीवन सुरक्षा का नया अध्याय लिख रही है।

Related Articles

Back to top button