देश - विदेश

गोलियों से छलनी हो गए 8 किडनैपर्स के पैर! यूपी में 12 साल के बच्चे का अपहरण करने वाले बदमाश दबोचे गए

औरैया


किडनैप किए गए एक ज्वेलर के 12 साल के बच्चे का शव दिल्ली में मिला था. इसमें शामिल सभी आठों आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी के पैर में गोली लगी है. आरोपियों को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला उत्तर प्रदेश के औरैया का है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने औरैया के एरवा कटरा इलाके से बीते शनिवार को कक्षा छह के छात्र सुभान को उसके घर के बाहर से किडनैप कर लिया था. औरैया एसपी चारू निगम ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में पीड़ित का पड़ोसी रियाज सिद्दीकी  भी शामिल है, जिसने फिरौती के लिए अपहरण की योजना बनाई थी. उसने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है. 

Related Articles

Back to top button