Padma shri award: 126 साल के स्वामी शिवानंद के सम्मान में झुके पीएम, योग के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए पद्म पुरस्कार

नई दिल्ली। वाराणसी के 126 साल के स्वामी शिवानंद आज पद्म पुरस्कार लेने के लिए नंगे पैर पहुंचे. पद्म पुरस्कार लेने से पहले स्वामी शिवानंद पीएम मोदी के सामने नतमस्तक हो गए. पुरस्कार लेने से पहले स्वामी शिवानंद प्रधानमंत्री मोदी को नमस्कार करने घुटनों के बल बैठ गए. शिवानंद के ये भाव देखकर पीएम मोदी भी अपनी कुर्सी से उठकर शिवानंद के सम्मान में झुक गए.
पीएम मोदी को नमस्कार करने के बाद स्वामी शिवानंद पद्म पुरस्कार सम्मान लेने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सामने भी घुटनों पर बैठ गए. स्वामी शिवानंद को अपने सामने झुका हुआ देखने के बाद राष्ट्रपति कोविंद आगे आए और उन्हें झुककर उठाया.
स्वामी शिवानंद के जमीन से जुड़े होने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
126 साल के हैं स्वामी शिवानंद
स्वामी शिवानंद के पासपोर्ट के मुताबिक उनका जन्म 8 अगस्त 1896 को हुआ है. उन्होंने अपना पूरा जीवन पद्धति और योग के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया है. 126 साल की उम्र में भी स्वामी शिवानंद किसी किशोर की तरह फिट और हेल्दी हैं. स्वामी शिवानंद का जीवन किसी चमत्कार से कम नहीं है.