छत्तीसगढ़बलौदाबाजार
आप ने निकाली रैली

जयप्रकाश साहू@बलौदाबाजार। आम आदमी पार्टी कसडोल विधानसभा द्वारा दिल्ली के एमसीडी चुनाव में विजयी होने के अलावा विधानसभा गुजरात में 5 सीट में कब्जा होने सहित राष्ट्रीय पार्टी बनने के अवसर पर सक्रिय कार्यकर्ताओ ने बलार चौक से बजरंग चौक होते हुये गुरु घासीदास चौक तक विजय जुलूस निकाला गया।
इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं को पूरे दमखम के साथ देखा गया। विधानसभा कार्यवाहक अध्यक्ष श्यामाचरण साहू ने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आगामी विधानसभा चुनाव में 90 सीटों में चुनाव लड़ेगी। साथ ही प्रदेश में सरकार बनने पर स्वास्थ्य, शिक्षा सहित मूलभूत सुविधाओं पर कार्य करेगी।
विजय जुलूस के दौरान आप पार्टी के सेंट्रल ऑब्जर्वर प्रदेश प्रभारी शशि मोहन , दुर्ग विधान सभा से संजीव विषकर्मा, कार्यवाहक स्टेट आब्जर्वर संतोष मेश्राम सहित कई नेता मौजूद रहें।