खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने दिखाया दम

रायपुर। बिहार में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। प्रदेश के खिलाड़ियों ने कुल 11 पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया।
इस शानदार उपलब्धि पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं का यह प्रदर्शन पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने लिखा, “खिलाड़ियों की यह सफलता न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि इससे राज्य में खेलों के विकास को नई दिशा मिलेगी।”
इस सफलता से साफ है कि छत्तीसगढ़ के युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। खेलो इंडिया जैसे मंच पर पदक जीतना खिलाड़ियों की मेहनत, समर्पण और राज्य सरकार की खेल नीतियों का नतीजा है। सीएम ने सभी विजेता खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि आगे भी छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी देश-विदेश में प्रदेश का नाम ऊंचा करते रहेंगे।