पाकिस्तान से हेरोइन सप्लाई का मुख्य तस्कर पिंदर पंजाब से गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय एक बड़े ड्रग तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उसके सरगना कवलजीत सिंह उर्फ पिंदर को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। पिंदर वही मुख्य तस्कर है जो पाकिस्तान से हेरोइन और अन्य नशीले पदार्थों की सप्लाई कराता था। पुलिस इससे पहले उसके सहयोगी लवजीत सिंह उर्फ बंटी समेत आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। गुरुवार देर शाम पिंदर को कड़ी सुरक्षा के बीच रायपुर लाया गया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गिरोह पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी करता था। रायपुर में इन नशों की सप्लाई बार, क्लब और होटलों तक की जाती थी, जिसमें एक थर्ड जेंडर तस्कर भी शामिल था। अब पिंदर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को पूरे नेटवर्क की कड़ियों का खुलासा होने की उम्मीद है।
इस मामले की शुरुआत लवजीत की गिरफ्तारी से हुई थी। लवजीत के अलावा राजनांदगांव निवासी सुवित श्रीवास्तव, गोंदिया निवासी अनिकेत मालधरे, टाटीबंध निवासी मुकेश सिंह और जुनैद उर्फ शेख चिला पहले ही पकड़े जा चुके हैं। इन्हीं से मिले सुरागों के आधार पर पुलिस पिंदर तक पहुंच सकी।
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि कवलजीत का नेटवर्क केवल रायपुर तक सीमित नहीं था बल्कि पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और महाराष्ट्र तक फैला हुआ था। पिछले कुछ महीनों में रायपुर पुलिस करीब तीन दर्जन से अधिक आरोपियों को पकड़ चुकी है। इस पूरे नेटवर्क में मुंबई की एक फैशन डिजाइनर युवती भी शामिल है, जो फिलहाल फरार है। पुलिस का मानना है कि उसकी गिरफ्तारी से मेट्रो शहरों में फैले ड्रग सप्लाई गैंग का बड़ा खुलासा हो सकता है।