Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ दौरे पर पायलट, शुक्ल, महंत से की चर्चा; मुलाकात के बाद बोले शुक्ल मैने अच्छे लोगों को आगे बढ़ाने का दिया है सुझाव

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट बुधवार को राजधानी रायपुर पहुंचे। उन्होंने पहले जेल जाकर पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की। इसके बाद वे पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल के घर गए, जहां उन्होंने शुक्ल परिवार से मुलाकात की और राजनीतिक चर्चा की।

इस दौरान उनके साथ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और पीसीसी चीफ दीपक बैज भी मौजूद थे। अमितेश शुक्ल ने मुलाकात के बाद कहा कि यह एक पारिवारिक चर्चा थी, जिसमें संगठन को मजबूत बनाने के सुझाव दिए गए। उन्होंने कहा कि पार्टी में केवल स्वच्छ छवि के लोगों को आगे बढ़ाया जाना चाहिए, ताकि पार्टी की छवि बेहतर हो सके।

कवासी लखमा से जेल में मुलाकात

सचिन पायलट ने कवासी लखमा से मुलाकात के बाद कहा कि लखमा पूरी मजबूती से अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। कांग्रेस नेता अदालत में अपनी लड़ाई तो लड़ ही रहे हैं, साथ ही राजनीतिक स्तर पर भी संघर्ष कर रहे हैं।

लखमा ने पायलट से कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है और वे केंद्रीय एजेंसियों द्वारा की जा रही कार्रवाई का डटकर मुकाबला कर रहे हैं। पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से जेल में मिलने के लिए केवल 6 लोगों को अनुमति दी गई थी। सचिन पायलट और उनके साथ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत 6 नेता लखमा से मिलने के लिए जेल पहुंचे। मुलाकात के बाद पायलट ने कहा कि लखमा पूरी दृढ़ता से अपनी कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं।

संगठन को मजबूत बनाने पर होगी चर्चा

सचिन पायलट ने कहा कि राजनीति में हार-जीत चलती रहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए इस साल को ‘संगठन वर्ष’ घोषित किया गया है। दिल्ली में भी वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की गई थी और अब छत्तीसगढ़ में भी नेताओं से चर्चा की जाएगी। पायलट ने बताया कि नए चेहरों को मौका मिलेगा और संगठन में रुकी हुई नियुक्तियां की जाएंगी।

Related Articles

Back to top button