पायलट ने बीजेपी पर लगाया एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप, सीएम बोले आपत्ति है कोर्ट जाइए

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट बुधवार को राजधानी रायपुर पहुंचे। उन्होंने जेल में पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की। इस दौरान पायलट ने राज्य सरकार पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ जबरन कार्रवाई करने का आरोप लगाया। पायलट के इस बयान पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पलटवार किया। सीएम ने कहा कि पायलट के आरोप मिथ्या हैं और केंद्रीय जांच एजेंसियां सोच-समझ कर कार्रवाई करती हैं। अगर किसी के साथ अन्याय हो रहा है तो वह कोर्ट का रुख कर सकता है।
बीजापुर के युवाओं से मिले सीएम साय
सीएम विष्णुदेव साय ने बीजापुर के सुदूर गांवों से आए युवाओं से विधानसभा में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, “हम नक्सलवाद के खिलाफ सवा साल से मजबूती से लड़ रहे हैं और 100 से ज्यादा गांवों में योजनाओं को पहुंचाने में सफल रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि, “आजादी के 75 साल बाद भी युवाओं ने हमें बताया कि उन्हें अब तक मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं। हम सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
कानून से बड़ा कोई नहीं- मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
राजीव भवन में कांग्रेस की पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक होनी थी, जिसमें सचिन पायलट भी शामिल थे। इस पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस अब पतन की ओर जा रही है। उन्होंने पायलट के जेल जाकर कवासी लखमा से मिलने पर कहा कि, “कांग्रेस को संविधान पर भरोसा नहीं है। जांच एजेंसियां स्वतंत्र और निष्पक्ष हैं, और कानून से बड़ा कोई नहीं है। कांग्रेस नेताओं को जांच में सहयोग करना चाहिए।” यह घटनाक्रम राज्य की राजनीतिक हलचल को और तेज कर रहा है, जहां दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं।