
रायपुर। हावड़ा से मुंबई जाने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनलस ट्रेन के एसी कोच में खंभा गिरने से तीन यात्री घायल हो गए हैं। हादसा उरकुरा स्टेशन के पास हुआ। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। ट्रेन को रायपुर में रोककर घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक लोकमान्य तिलक टर्मिनलस ट्रेन जब उरकुरा स्टेशन से गुजर रही थी, तभी एक खंभा बी6 कोच की पर गिर गया। इस हादसे में खिड़की के पास बैठे तीन यात्रियों को गंभीर चोटें आई है। बताया जा रहा है कि एक नाबालिग के आंखों में चोट लगी है। सूचना मिलते ही रेलवे प्रबंधन में हड़कंप मच गया। रेलवे के डीसीएम समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं रेलवे ट्रेक के किनारे लगा खंभा आखिर गिरा कैसे इसे लेकर रेलवे अधिकारी काफी परेशान भी है।