छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 11 साल के बच्चे को मौत, 5 घायल, 3 की हालत गंभीर

सरगुजा।  शादी से लौट रही बारातियों से भरी पिकअप पलट गई है। इस हादसे में 11 साल के बच्चे की मौत हो गई। जबकि 5 लोग घायल हो गए। जिनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई।  हादसा लखनपुर थाना क्षेत्र में हुआ है। 

जानकारी के मुताबिक शादी के बाद बाराती सोमवार सुबह 3.30 बजे के आस-पास वापस लौट रहे थे। पिकअप गाड़ी अभी अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर जजगा गांव के मंदिर के पास पहुंची थी। उसी दौरान यह हादसा हो गया है। हादसे में बच्चे की तुरंत ही मौत हो गई। घटना के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। फिर सभी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जबकि 2 घायलों का उपचार पास के उदयपुर अस्पताल में ही जारी है।

Related Articles

Back to top button