कोरबाछत्तीसगढ़

पेट्रोल पम्प संचालक से लूट, 5 लाख रुपए लूटकर हुए फरार, पुलिस तलाश में जुटी

कोरबा। जिले में लूटेरों ने एक पेट्रोल पम्प संचालक को निशाना बनाया है। उससे 5 लाख रुपए की ठगी की गई है। वारदात को करतला थाना इलाके के कोरबा-सक्ती मार्ग पर रामपुर के पास अंजाम दिया गया हैं। पुलिस ने शिकायत के बाद इलाके भर में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर 5 लाख रुपए लेकर वापस सक्ति लौट रहे थे। तभी उन्हें अज्ञात हमलावरों ने रोक दिया। और रकम लूट कर मौके से फरार हो गए। किसी तरह संतोष गोयल ने इसकी जानकारी पुलिस तक पहुंचाई। फिलहाल प्रत्यक्षदर्शियों के बताये हुलिए के मुताबिक़ सभी लुटेरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button