ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

आदिवासी-संग्रहालय में पीएम मोदी के साथ वर्चुअल फोटो खिचवा सकेंगे पर्यटक

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रजत जयंती समारोह के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी प्रदेश को करोड़ो की सौगता देंगे।

सौगात के अलावा प्रदेश में ऐतिहासिक धरोहरों का उद्धाटन भी होगा। इन धरोहरों में शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय भी शामिल है। 

50 करोड़ की लागत से बने ये हाइटेक संग्रहालय में उद्धाटन  के बाद वहां पहुंचने वाले पर्यटक पीएम नरेंद्र मोदी और शहीद वीरनारायण सिंह के साथ वर्चुअल फोटो खिचवा सकेंगे।

प्रदेश में बना आदिवासी संग्रहालय, तकनीकी के मामले में प्रधानमंत्री संग्रहालय के तर्ज पर बना है। इस संग्रहालय में पर्यटक आए, इसलिए प्रदेश में पहली बार VFX तकनीकी का इस्तेमाल किया गया है। इस तकनीकी की मदद से संग्रहालय पहुंचने वाले पर्यटक अपनी फोटो पीएम के साथ वर्चुअल  खिचवा सकेंगे। पीएम के साथ यादगार पलों को कैद कर सकेंगे। 

Related Articles

Back to top button