छत्तीसगढ़धमतरी

भेंट – मुलाकात, सिहावा विधानसभा दौरे पर सीएम, खिसोरा व बेलरगांव में आम जनता से करेंगे संवाद

संदेश गुप्ता@धमतरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भेंट मुलाकात पर धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा दौरे पर रहेंगे…नगरी और मगरलोड तहसील में 2 जगह खिसोरा व बेलरगांव भेंट मुलाकात कर आम जनता से संवाद करेंगे….इस दौरान सरकारी योजनाओं की जानकारी लेंगे… खिसोरा सीएम के हाथों 6 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमा अनावरण होगा। वहीं नगरी में निर्मित सरकारी अंग्रेजी स्कूल भवन सहित 72 करोड़ों 56 लाख के विकास काम शिलान्यास और भूमिपूजन करेंगे.

लंबे समय बाद सिहावा विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आ रहे है…इस वजह से क्षेत्र के रहवासियों में विकास की कई उम्मीदें जागी है….इधर सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारिया कर ली है….

Related Articles

Back to top button