छत्तीसगढ़रायगढ़

बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन, राज्य शासन से नौकरी सुरक्षित करने की मांग

नितिन@रायगढ़। शहर के थाना चक्रधर नगर चौक अंतर्गत अंबेडकर प्रतिमा के सामने बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षको ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही जिला प्रशासन को सीएम के नाम लिखित ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन करने वाले सहायक शिक्षको में से एक शिक्षिका शुरूची श्रीवंत ने बताया कि राज्य शासन की तरफ से एक ज्ञापन आया था कि राज्य के प्राइमरी स्कूलों में सहायक शिक्षको की भर्ती के लिए डीएड और बीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी।

लेकिन 11 अगस्त 2023 के दिन सुप्रीम कोर्ट का एक निर्णय सामने आता है कि 11 अगस्त के बाद से सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए बी एड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को जगह नहीं दी जाएगी। इसके बाद छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की तरफ से 2 अप्रैल 2024 को एक निर्णय देता है जिसमें राज्य सरकार को कहा गया है कि,बी एड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को 6 महीने के अंदर सेवा से बाहर कर सहायक शिक्षकों के सिर्फ डी एड अभ्यर्थियों को ही रखा। तब से हम बी एड प्रशिक्षित सहायक शिक्षको को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है। इस वजह से हम इस प्रदर्शन के माध्यम से राज्य शासन से हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन कर रहे है कि हमारी सेवा को यथास्थिति में रहने दिया जाए। आगे सहायक शिक्षको की भर्तियों के लिए भले ही शासन नए नियम बना लें। लेकिन जो बी एड अभ्यर्थी नियमित सेवा दे रहे है,उन्हे बर्खास्त न किया जाए।

Related Articles

Back to top button