छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

2000 के नोट बंद होने से बढ़ी लोगों की मुसीबत, अस्पताल में परिजनों से लेने से किया इंकार, जानिए कलेक्टर ने क्या कहा

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के बाद 2000 के नोट सितंबर माह तक परिचलन में रहने के बाद से लोगों को 2000 की नोट खर्च करने में परेशानी देखी जा रही है. दरसअल अंबिकापुर शहर के मोमिनपुरा का एक परिवार निजी अस्पताल में इलाज के लिए गया हुआ था. लेकिन अस्पताल में परिजनों के द्वारा 2000 का नोट दिया गया, तो लेने से इंकार कर दिया गया. 

वही अस्पताल में संचालित मेडिकल दुकान से इस बारे में पूछा गया तो उनके द्वारा कहा गया कि अस्पताल प्रबंधन के द्वारा हमें 2000 लेने के लिए मना किया गया है.  अस्पताल प्रबंधन से इस बारे में जानने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा साफ तौर पर मीडिया से बात करने पर मना कर दिया गया. 

सरगुजा कलेक्टर ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के अनुसार सितंबर माह तक 2000 परिचालन में रहेंगे. अगर ऐसी बात सामने आई है तो जांच करवा कर कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल अंबिकापुर शहर में ज्यादातर प्राइवेट अस्पतालों में 2000 के नोट लेने से इनकार किया जा रहा है. ऐसे में इलाज करवाने आए मरीज सहित परिजनों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button