सड़क की मांग को लेकर 24 गांव के लोग 2 माह पहले से आंदोलित, 24 गावों से करीब डेढ़ सौ लोग धमतरी के गांधी मैदान पहुँचे और किया धरना प्रदर्शन

संदेश गुप्ता@धमतरी। जिले में सड़क की मांग को लेकर 24 गांव के लोग 2 माह पहले से आंदोलित है। गुरुवार को 24 गाँवो से करीब डेढ़ सौ लोग धमतरी के गांधी मैदान पहुँचे और धरना प्रदर्शन किया… साथ ही सद्बुद्धि यज्ञ भी किया गया.

आंदोलनकारियों ने बताया कि, भारी रेत हाइवा के कारण 24 गाँवो की सड़कें बर्बाद हो गई है, अब लोग चाहते है कि नई और चौड़ी सड़क बननी चाहिए. साथ ही ये भी बताया गया कि रेत माफिया की तरफ से आंदोलन का नेतृत्व करने वालो को धमकी भी दी जा रही इस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।

Exit mobile version