देश - विदेश
Punjab: पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफा, सोनिया गांधी को लिखे पत्र में नवजोत सिंह का उठाया मुद्दा

नई दिल्ली। (Punjab) कैप्टन अमरिंदर ने पाटी के प्रदेश मामलों के पूर्व प्रभारी हरीश रावत को अपने जीवन का सबसे “संदिग्ध व्यक्ति‘ बताया जिनसे उनकी मुलाकात हुई। (Punjab) उन्होंने गांधी को लिखा है “ मै आपको बताया था कि नवजोत सिंह सिद्धू स्थिर दिमाग का व्यक्ति नहीं है और जब तक आपको इस बात अहसास होगा तक तक बहुत देर हो चुकी होगी। मुझे पूरा विश्वास है कि आप को अब इस बात का अहसास हो रहा होगा“।
(Punjab) उन्होंने कहा “जब आपने ऐसे व्यक्त को प्रदेश कांग्रेस की कमान देने का फैसला लिया जो 14 वर्षों तक भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) में रहा तो उन्हें लगा कि कांग्रेस कहां से कहां पहुंच गई है। यह नियुक्ति ठीक वैसी ही थी जब पार्टी ने नाना पटोले और रेवनाथ रेड्डी को क्रमश: महाराष्ट्र और तेलांगना का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया था जो आरएसएस से थे“।