
मनीष@बिलासपुर। कथित तौर पर 9 साल की मासूम रेप पीड़िता बच्ची की मां के साथ देने वाले 16 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सोमवार को बिलासपुर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर तीसरे दिन भी यह प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान रेप पीड़िता बच्ची की मां सीडब्ल्यूसी के कार्यालय पहुंचकर बच्चे की कस्टडी लेने के लिए संघर्ष कर रही थी। मौके पर उनके वकील भी मौजूद थे। वहीं दूसरी तरफ जैसे ही प्रदर्शन स्थल से पीड़िता की मां हटी पुलिस ने मौके की नजाकत को समझते हुए बलपूर्वक इस विरोध प्रदर्शन में पीड़िता का सहयोग करने वाले आम आदमी पार्टी के नेताओं को बलपूर्वक गिरफ्तार कर लिया। बाद में इन्हें कोनी थाने लाकर थाना परिसर में बैठाए रखा गया । इस दौरान न तो इन्हें पीने के लिए पानी दिया गया और न ही खाने के लिए कुछ उपलब्ध कराया।
वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और जिला पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इनका आरोप था कि मौजूदा कांग्रेस सरकार और पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बजाय न्याय पाने के लिए संघर्ष कर रहे लोगों को ही गिरफ्तार करने में लगी हुई है। सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के मुख्य गेट के सामने ही यह सारा कुछ हुआ मीडिया की मौजूदगी में जिला प्रशासन के एसडीएम सिविल लाइन थाना प्रभारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में आखिरकार 16 लोगों को पुलिस ने अपने हिरासत में लेकर बलपूर्वक इस विरोध प्रदर्शन को समाप्त कर दिया। हालांकि प्रदर्शनकारियों ने साफ कर दिया है कि जैसे ही वे छूट कर बाहर आएंगे उनका यह विरोध प्रदर्शन फिर से जारी हो जाएगा।