हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने में लोगों को हो रही भारी परेशानी

रायपुर। शहर के वीआईपी रोड स्थित बेबीलॉन टॉवर की बेसमेंट पार्किंग (माइनस-2) में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगवाने पहुंचे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां बोर्ड नहीं लगे होने से लोगों को नीचे तक पहुंचने में परेशानी होती है। पार्किंग का रास्ता अंधेरे में डूबा रहता है और जहां नंबर प्लेट लगाई जा रही है, वहां भी रोशनी की कमी है।
लोग ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेकर आ रहे हैं, फिर भी उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। अपॉइंटमेंट दिखाने पर टोकन दिया जाता है, लेकिन 100 टोकन बांटने के बाद एक घंटे तक टोकन देना बंद कर दिया जाता है। पूछने पर सिर्फ इतना कहा जाता है – “इंतजार कीजिए”।
केवल एक कंप्यूटर से सभी काम किए जा रहे हैं, जिससे प्रक्रिया धीमी हो गई है। नए आवेदन करने वालों के कारण लाइन और लंबी हो जाती है। 60 वर्षीय हेमचंद यादव को टोकन नहीं मिला, जबकि उन्होंने अपॉइंटमेंट लिया था। हेमंत साहू को भी स्लॉट मिलने के बाद डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा।
पंडरी बस स्टैंड में भी एक काउंटर बनाया गया है, लेकिन वहां भी सिर्फ एक ही कंप्यूटर से काम हो रहा है। लोग धूप में इंतजार करने को मजबूर हैं। नंबर प्लेट समय पर नहीं पहुंचने के कारण जिनका नंबर आ भी गया है, वे भी काम पूरा नहीं करवा पा रहे। अगर किसी की पुरानी नंबर प्लेट टूट गई है या खो गई है, तो बिना उसे लाए नई HSRP नहीं लगाई जा रही है। इससे वाहन मालिकों को और भी परेशानी हो रही है।