छत्तीसगढ़जिले

Pendra: दो अलग अलग घटनाओं में 2 लोगों की करंट लगने से मौत, पुलिस जांच में जुटी



बिपत सारथी@पेंड्रा. जिले के थाना क्षेत्रों मे दो अलग अलग घटनाओं में दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गयी है। पहली घटना गौेरेला के आमाडोब की है. जहां आदतन शराबी नान्हू यादव का पत्नि से विवाद हुआ. इसके बाद वह 11 केवी के खंभे में चढ़ गया और करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.

वहीं दूसरी घटना में बघर्रा गांव का रहने वाला महेश पोटटाम खंभे में लाईट फिट करने के लिये चढ़ा था. इसी दौरान वो करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे की सूचना के काफी समय बाद तक पुलिस नहीं पहुंची थी। दोनों मामलों में पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दिया है और शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है…

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: