पेंड्रा। छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी हैं, लेकिन पेंड्रा में शिक्षा विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। पेंड्रा के स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला स्थित बोर्ड परीक्षा के समन्वय केंद्र से प्रभारी और प्राचार्य एल पी डाहिरे ने 2025 की बजाय 2024 की उत्तर पुस्तिकाएं वितरित कर दीं।
प्राचार्य ने खुद इस बात को स्वीकार किया और मीडिया से बताया कि करीब डेढ़ हजार उत्तर पुस्तिकाएं गलत वितरित कर दी गई थीं, जो 2024 के परीक्षा की प्रैक्टिकल कॉपी थीं। अब इन उत्तर पुस्तिकाओं को वापस मंगाया जा रहा है और उनकी जगह 2025 की उत्तर पुस्तिकाएं दी जा रही हैं।
इस लापरवाही के कारण कई स्कूलों और परीक्षा केंद्रों के प्रभारी भी परेशान हो रहे हैं। अगले सप्ताह से छत्तीसगढ़ सहित पेंड्रा में दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन होने वाला है, और इस बीच हुई लापरवाही ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अब शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा इस मामले में क्या कार्रवाई की जाएगी, यह देखने वाली बात होगी।