दो डॉक्टरों के बीच आपसी मनमुटाव, जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित, मरीज के परिजनों ने लगाए आरोप

बिपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिला अस्पताल में दो डॉक्टरों के बीच आपसी मनमुटाव सामने आई है, जिससे अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा प्रभावित है और अव्यवस्थाओं की पोल खुली है,इमरजेंसी में बाहर से डॉक्टर बुलाकर मरीजों की ऑपरेशन की गई है,मगर आपसी मनमुटाव के कारण यहाँ भर्ती मरीज और परिजनों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, अब मरीज के परिजन और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने अपने ही सहयोगी डॉक्टर के खिलाफ अभद्रता पूर्ण व्यवहार की अलग-अलग शिकायत लेकर जिले की कलेक्टर और जिला स्वास्थ्य अधिकारी के पास पहुँचे हैं।
दरअसल गौरेला निवासी मरीज शालू शर्मा को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जिसमें मरीज की स्वास्थ्य परीक्षण के बाद जिला अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंबरीन सबा और एनेस्थीसिया डॉक्टर फिरोज के द्वारा महिला का ऑपरेशन किया जाना था। लेकिन शिकायतकर्ता के अनुसार निर्धारित समय में एनेस्थीसिया डॉक्टर की लापरवाही से एनेस्थीसिया सेवा देने से मना करने के कारण ऑपरेशन नहीं हो पाया,साथ ही परिजनों के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया गया जिसको लेकर परिजन और डॉक्टर के बीच काफी बहस बाजी भी हुई थी हालांकि एनेस्थीसिया डॉक्टर फिरोज ने अपना तबीयत खराब होने का हवाला दिया जिसके बाद बिलासपुर से डॉक्टर बुलाकर मरीज का ऑपरेशन किया गया। यह दोनों डॉक्टरों की आपसी मनमुटाव लापरवाह कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं जो जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके अलावा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंबरीन सबा ने भी एनेस्थीसिया डॉक्टर फिरोज के दुर्व्यवहार और अनर्गल आरोप से साथ में काम करने से मना कर दिया है जिसके बाद जिला अस्पताल में प्रसव का काम भी प्रभावित हो रहा है इस तरह दो डॉक्टरों के बीच आपसी मनमुटाव के कारण इसका खामियाजा अब अस्पताल में भर्ती मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। ये वही जिला अस्पताल है जहां सेवा में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर नर्स के द्वारा मरीजों और परिजनों के साथ अभद्रता, दुर्व्यवहार के अलावा मरीजों को निजी अस्पताल में इलाज कराने की सलाह और रेफर करने का खेल चलता है, जिसकी शिकायत आए दिन किया जाता है। एक तरफ जिला अस्पताल में एनेस्थीसिया डॉक्टर की कमी है तो वही मरीज के परिजनों ने दुर्व्यवहार करने वाले डॉक्टर को हटाये जानें और कार्यवाही की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरे तरफ एनेस्थीसिया डॉक्टर फिरोज ने इन सारे आरोपों से इनकार किया है, यह आरोप कितना सही है यह तो जांच का विषय है, अब देखना होगा जिला प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करती है …