देश - विदेश
Appointment: वकील से बने जज, हाईकोर्ट को मिले 7 नए न्यायाधीश, 2 महिलाएं भी शामिल

नई दिल्ली। (Appointment) राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने गुजरात उच्च न्यायालय के लिए सात न्यायाधीशों की नियुक्ति की है, जिनमें दो महिलाएं हैं। इन नियुक्तियों में सभी अधिवक्ता से न्यायाधीश बनाये जा रहे हैं।
केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग की ओर शनिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, (Appointment) राष्ट्रपति ने उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन की सिफारिश पर मौना मनीष भट्ट, समीर ज्योतिंद्रप्रसाद दवे, हेमंत महेशचंद्र प्रच्छक, संदीप नवरलाल भट्ट, अनिरुद्ध प्रद्युम्न मायी, निरल रश्मीकांत मेहता और निशा महेंद्र भाई ठाकुर की न्यायाधीश पद पर नियुक्ति की है।