छत्तीसगढ़रायपुर

भारतीय जानता पार्टी बलात्कारी के साथ खड़ी, गलत है तो गलत है, छिपाने की क्या जरूरत, सीएम बोले-अब जब गिरफ्तारी कर रहे तो क्यों हाय तौबा मचा रहे

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर हेलीपैड से दुर्ग के लिए रवाना हो चुके हैं. ब्रह्मानंद की गिरफ़्तारी पर उन्होंने कहा कि भाजपा ख़ुद बोल रही थी कि आये गिरफ़्तार करें और अब गिरफ़्तारी हो रही है तो क्यों हाय तौबा कर कर रहें हैं.अब षड्यंत्र की बात क्यों कह रहें हैं ?क़ानून अपना काम करता हैं मित्र से कुछ नहीं होता जो नियम क़ानून हैं उसके हिसाब से कार्यवाही होती हैं।

ED के ग़लत तरीके की कार्यवाही पर कहा कि ED बहुत ग़लत तरीक़े से कार्यवाही कर रही है। किसी को ख़ाना नहीं देते हैं बुजुर्ग को बैठाने नहीं देते है अपनी सीमाओं को पार कर रहे हैं. मैं अपने राज्य को सुरक्षा देने की ज़िम्मेदारी हैं सेंट्रल गवर्नमेंट को अवगत करायेगे।

भाजपा प्रत्याशी से भाजपा को नुक़सान पर उन्होंने कहा कि भाजपा बलात्कारी को क्यों बचाना चाह रही हैं।भारतीय जानता पार्टी बलात्कारी के साथ खड़ी हैं ग़लत है तो गलत हैं छिपाने की क्या जरूरत हैं. भाजपा की सरकार में ही बलात्कार किया था. गलती को स्वीकार करने के बजाय छिपाने की कोशिश कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button