ChhattisgarhStateNews

3 करोड़ 36 लाख रुपए का धान गायब, उपार्जन केंद्रों के खरीदी प्रभारियों को नोटिस

कवर्धा। कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक में 3 करोड़ 36 लाख रुपए मूल्य का धान गायब होने का मामला सामने आया है। पंडरिया एसडीएम संदीप ठाकुर ने इस गड़बड़ी पर तीन उपार्जन केंद्रों के खरीदी प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

यह मामला कोदवागोड़ान, सरईसेत और बघर्रा उपार्जन केंद्रों से जुड़ा हुआ है। राजस्व, खाद्य और मंडी विभाग की संयुक्त जांच में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं पाई गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कोदवागोड़ान में 8440 क्विंटल, सरईसेत में 497 क्विंटल और बघर्रा में 1906 क्विंटल धान की कमी पाई गई है।

इस मामले पर पंडरिया एसडीएम ने खरीदी प्रभारियों को नोटिस जारी किया था, लेकिन 20 दिन बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। प्रशासन जल्द ही इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है, लेकिन अभी तक सभी जिम्मेदार अधिकारी चुप हैं।

Related Articles

Back to top button