Kanker: थाने के सामने धरने पर बैठे पूर्व विधायक से पखांजुर थाना प्रभारी एवं नायब तहसीलदार की शांति बर्तालाव हुआ विफल

देवाशीष विस्वास@पखांजुर। (Kanker) अंजलि हत्याकांड के आरोपी को पकड़ने की मांग को लेकर पूर्व विधायक भोजराज नाग एवं आम आदमी पार्टी के कोयलीबेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष नीरज रॉय अपने कार्यकर्ताओं के साथ पखांजुर थाने के सामने टेंट लगाकर धरने पर बैठे हुए हैं, एवं शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।
(Kanker) पखांजुर थाना प्रभारी देशमुख मोरध्वज एवं नायाब तहसीलदार की पूर्व विधायक भोजराज नाग से अंजली के हत्यारे को जल्द पकड़ने के बरताबल विफल रहा। (Kanker) वही पूर्व विधायक भोजराज नाग अंजली की हत्यारे को पकड़ने की मांग को लेकर पखांजुर थाने के सामने धरने पर डटे हुए हैं।
Breaking : फिर हुई थोक के भाव में प्रधान आरक्षक सहित आरक्षक की फेरबदल
पूर्व विधायक भोजराज नाग का मांग है कि जिला एसपी या जिला कलेक्टर धरना स्थल पर पहुंचकर जबाब दे कि 36 दिन बीत जाने के बाद भी हत्या के आरोपी पुलिस गिरफ्त से बहार क्यों है। अन्यथा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।वही पुलिस प्रशासन लगातार आंदोलन कारियों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।