बिज़नेस (Business)

Paytm ने 1000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, जानिए क्यों लिया गया फैसला

नई दिल्ली। पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस ने परिचालन को अनुकूल बनाने और कर्मचारियों की लागत को 15 प्रतिशत तक कम करने के लिए छंटनी का फैसला किया है। कपनीं ने अपने सैकड़ों कर्मचारियों कोबाहर कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार पेटीएम के विभिन्न विभागों में 1,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। बीते कुछ महीनों के दौरान हुई छंटनी के तहत भुगतान, उधार, संचालन और बिक्री जैसे डिवीजन प्रभावित हुए हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार करीब कंपनी के कुल कार्यबल का करीब दस प्रतिशत छंटनी की चपेट में आया है। घाटे में पेटीएम पेटीएम एक लॉस मेकिंग कंपनी है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 1856 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस दौरान कंपनी का आय 6,028 करोड़ रुपये रही थी। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी को 2325 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस दौरान कंपनी की आय 3,892 करोड़ रुपये रही थी।

Related Articles

Back to top button