Pay Crores in damage accused: चोरी के इल्जाम में गिरफ्तार हुई थी महिला, अब कंपनी देगी 15 करोड़ रुपए हर्जाना.. !

नई दिल्ली। मल्टीनेशनल कंपनी वॉलमार्ट को एक अमेरिकी महिला को हर्जाने के तौर पर 15 करोड़ रुपये देने होंगे. कंपनी के कर्मचारियों ने उस पर 48 डॉलर (करीब 3,600 रुपये) के सामान की चोरी का आरोप लगाया था. जिसके खिलाफ महिला ने कोर्ट में केस कर दिया, जहां फैसला उसके पक्ष में आया और वॉलमार्ट को हर्जाना देने का आदेश दिया गया. लेस्ली ने कहा कि वॉलमार्ट इससे पहले भी ग्राहकों पर सामान चोरी का आरोप लगाकर उनसे पैसे वसूल करता रहा है. लेकिन मैंने इसके खिलाफ आवाज उठाई, ताकि दूसरों को इससे बचाया जा सके.

Jaspur: कोयले से लदी ट्रक जलकर हुई खाक, चालक और क्लीनर ने कूदकर बचाई अपनी जान

जानकारी के मुताबिक घटना 2016 को हुई थी. लेस्ली नर्स नाम की महिला वॉलमार्ट में खरीदारी करने गई थी. लेकिन जैसे ही वह सामान लेकर बाहर निकलने लगी, वहां के कर्मचारियों ने उसे रोक लिया. उन्होंने महिला पर सामान चुराकर स्टोर से बाहर निकलने का आरोप लगा दिया.

Bilaspur: गिरफ्तार वकील को हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत, वकीलों ने कहा- नहीं था एफआईआर में नाम

जबकि महिला का कहना था कि उसने 3,600 रुपये की खरीदारी की थी, जिसका उसने भुगतान कर दिया था. लेकिन फिर भी उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इतना ही नहीं बाद में उसके खिलाफ केस दर्ज करने की धमकी दी जाने लगी. एक लॉ फर्म की ओर से उसे नोटिस भेजे गए. आखिर में तंग आकर 2018 में लेस्ली ने भी वॉलमार्ट के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया.

Exit mobile version