छत्तीसगढ़

जशपुर दौरे से वापस लौटे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने पर कहा-बातचीत करने के बाद हम निर्णय लेंगे

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जशपुर दौरे से लौट आए हैं. हेलीपेड पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान साय ने कहा कि 2 दिन का जशपुर दौरा था. बगीचा में प्रधानमंत्री जन मन योजना का कार्यक्रम था और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहाड़ी कोरवा परिवार के महिला मन कुमारी बाई से बात किए. महिला ने भी बहुत कॉन्फिडेंस के साथ प्रधानमंत्री से बात की.

दूसरा कंवर समाज का हर साल संक्रांति मेला आयोजित होता है, कल समापन था. मेला का ये दो कार्यक्रम अटेंड करके आज वापस आ रहे हैं.राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का कहना है, आरएसएस और बीजेपी ने 22 जनवरी के कार्यक्रम को पूरी तरह से राजनीतिक कर दिया है.

इस पर सीएम ने कहा कि यह उनकी सोच है. 22 जनवरी सबके लिए खुशी का दिन है कि अयोध्या में भगवान राम की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी. यह सब के लिए खुशी का दिन है.रिकॉर्ड धान खरीदी को लेकर उन्होंने कहा कि हमको लगता है 2 दिन पहले 100 मीट्रिक टन से ऊपर धान खरीदी हो चुकी थी. दो दिन बाद उससे ज्यादा हो गया होगा. धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की जरूरत पर उन्होंने कहा कि बातचीत करने के बाद हम निर्णय लेंगे ।

Related Articles

Back to top button