देश - विदेश

शादी के बंधन में बधे नीरज चोपड़ा, दुल्हन हिमानी संग फोटो की शेयर

मुंबई। भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा अब शादी के बंधन में बंध गए हैं. नीरज ने रविवार (19 जनवरी) को सोशल मीडिया पर शादी की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए फैन्स को यह खुशखबरी दी है. उन्होंने अपनी पत्नी का नाम भी बताया. नीरज की पत्नी का नाम हिमानी है. गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं, जो हमें इस पल के लिए एकसाथ लाया है.’ आखिर में नीरज ने अपना और हिमानी का नाम लिखते हुए बीच में दिल वाली इमोजी भी लगाई.

नीरज चोपड़ा ने काफी गुपचुप तरीके से शादी की है. समझा जाता है कि इसमें करीबी लोग ही शामिल हुए थे. बता दें कि अलग-अलग इंटरनेशनल एथलेटिक्स इवेंट्स में अभी तक 10 गोल्ड और 6 सिल्वर अपने नाम कर चुके हैं.

ओलंपिक में गोल्ड और सिल्वर दिलाया है

नीरज चोपड़ा ने लगातार अपने प्रदर्शन से देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया था. इसके अलावा उन्होंने 2024 पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था. इससे एक साल पहले यानी 2023 के वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में नीरज ने गोल्ड दिलाया था.

Related Articles

Back to top button