Uncategorized
किसानों से खुलेआम पैसा ले रहा पटवारी, कलेक्टर से की शिकायत, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं
बिपत सारथी@पेंड्रा। रोड तहसील के खोडरी ठेंगाडाँड़ हल्का से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि..पटवारी, मुकेश्वर कुमार साहू, किसान कुंवर सिंह राठौर से खुलेआम 5,000 रुपए ले रहा है। किसान का आरोप है कि पटवारी किसान से धान सत्यापन और अन्य सरकारी कामों के लिए भारी भरकम वसूली कर रहा है।
किसानों का कहना है कि पटवारी द्वारा हजारों रुपये की वसूली की जा रही है, जिससे वे परेशान हो रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद, कलेक्टर से इसकी शिकायत की गई है। हालांकि, प्रशासन द्वारा अब तक पटवारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी बनी हुई है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है, लेकिन खबर छत्तीसी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।