Pathalgaon हादसा, बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी मौके के लिए रवाना, यूपी मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर जताया दुख

जशपुर। पत्थलगांव (Pathalgaon) हादसे पर सियासत गरमा गई है. बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी मौके के लिए रवाना किये गये हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पत्थलगांव की घटना पर ट्वीट करते हुए जशपुर के पत्थलगांव की घटना दिल दहला देने वाली है। छत्तीसगढ़ में असामाजिक तत्वों का हौसला दिनोंदिन बढ़ रहा है। सीएम भूपेश बघेल को मामले में तुरंत संज्ञान लेना चाहिए औऱ उन्हें लखीमपुर खीरी की तरह मृतकों के परिजनों औऱ घायलों से मिलकर मुआवजे की घोषणा करनी चाहिए।

(Pathalgaon) योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है और सरकार से अपेक्षा की है कि घायलों का समुचित उपचार की व्यवस्था और पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

(Pathalgaon) गौरतलब है कि दोपहर क़रीब 1.30 बजे दुर्गा प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए ले ज़ाया जा रहा था। गांजा ला रहे तेज रफ़्तार वाहन ने 16 लोगों को रौंद दिया। जिसमें एक युवक की मौत हो गी.

हादसे में मारे गए युवक के शव को रखकर मुआवज़े की माँग पर अड़े रहे. लाख समझाइश के बाद शव को सड़क से हटा लिया गया है। चक्काजाम समाप्त हो गया।

Exit mobile version