बिज़नेस (Business)

Diesel Home Delivery: अब घर बैठे मंगा सकते है डीजल, IOC जल्द शुरू करने जा रहा होम डिलीवरी, इन कंपनियों से किया गठजोड़

नई दिल्ली। (Diesel Home Delivery) ग्राहकों डीजल की होम डिलीवरी सुविधा मिलने वाली है। आप घर बैठे अब मोबाइल एप के जरिए डीजल मंगा सकते हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन जल्द यह सुविधा शुरू करने जा रहा है। इसके लिए IOC ने मोबाइल ऐप आधारित इकाइयों हफसफर इंडिया (Humsafar India) और ओकारा फ्यूलोजिक्स (Okara Fuelogics) के साथ करार किया है। फिलहाल डीजल की होम डिलीवरी सेवा की शुरुआत मुंबई और आसपास के इलाकों में हो गई है। IOC ने सोमवार को बताया कि हमने हमसफर और ओकारा जैसी ऐप आधारित कंपनियों के साथ गठजोड़ किया है।

(Diesel Home Delivery) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बताया कि हमसफर और ओकारा दोनों कंपनियों का लक्ष्य महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में घरों तक डीजल आपूर्ति सेवाएं शुरू करना है। शुरुआत में पुणे, नागपुर, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, नवी मुंबई, सोलापुर को प्राथमिकता दी जाएगी।

(Diesel Home Delivery) महाराष्ट्र कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक राजेश सिंह ने कहा कि ठाणे, जेएनपीटी, मुंबई, नवी मुंबई, पनवेल और भिवंडी में इस सेवा को इसलिए शुरू किया जा रहा है ताकि उपभोक्ताओं के डीजल खरीद की परेशानी को दूर किया जा सके। उन्होंने बताया कि इससे थोक उपभोक्ताओं मसलन कृषि क्षेत्र, भारी मशीनरी सुविधाओं, अस्पतालों, आवास समितियों, मोबाइल टावरों आदि को ज्यादा लाभ होगा।

Related Articles

Back to top button