
रायपुर. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके त्रिपाठी बिलासपुर जोन ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. रेलवे द्वारा रद्द 27 ट्रेनें 10 जुलाई से बहाल हो जाएगी. इन ट्रेनों को 19 जुलाई तक रद्द कर दिया था. रविवार को पहले दिन डोंगरगढ़ से रायपुर होते हुए बिलासपुर तक मेमू पैसेंजर चलेगी। यही ट्रेन वापस भी आएगी।
बता दे कि ट्रेनें रद्द करने से लोग नाराज हैं। देश के किसी भी जोन में इतनी ट्रेनें पहली बार रद्द की गईं हैं। कोयला ढुलाई बढ़ाने के लिए रेलवे ने अप्रैल में सबसे पहले छत्तीसगढ़, समता, सिकंदराबाद एक्सप्रेस समेत 22 ट्रेनों को रद्द किया गया था। फिर इन्हीं ट्रेनों को मिलाकर मई में 34 ट्रेनों को एक माह के लिए रद्द की गई थी.