देश - विदेश

Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से चलने वाली कई ट्रेनें आगामी आदेश तक रद्द, यहां देखे लिस्ट

नई दिल्ली। (Indian Railway) देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक अहम फैसला लिया है. यदि आप भी ट्रेन से यात्रा करने की योजना कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल, पश्चिमी रेलवे ने 19 से 20 अप्रैल से चलने वाली कई यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

(Indian Railway) रेलवे की तरफ से ट्वीट कर ये जानकारी साझा की गई है. रेलवे ने लिखा की पश्चिमी रेलवे स्टेशनों पर आने और जाने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है. (Indian Railway)  वेरावल अहमदाबाद-वेरावल तथा जामनगर-वडोदरा-जामनगर स्पेशल ट्रेनों को अगली सूचना तक रद्द करने का निर्णय लिया गया है.

ये है रद्द की गई ट्रेनों की सूची

1.            ट्रेन संख्या 09258 वेरावल-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल, 2021 से रद्द रहेगी.

2.            ट्रेन संख्या 09257 अहमदाबाद-वेरावल स्पेशल ट्रेन 20 अप्रैल, 2021 से रद्द रहेगी.

3.            ट्रेन संख्या 02960 जामनगर वडोदरा सुपह फास्ट स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल, 2021 से रद्दे रहेगी.

4.            ट्रेन संख्या 02959 वडोदरा-जामनगर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल, 2021 से रद्द रहेगी.

Related Articles

Back to top button